Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Job Insurance  : अचानक नौकरी चली गई तो नो प्रॉब्लम, मिलती रहेगी सैलरी, उठाइए इस इंश्योरेंस का लाभ…

Job Insurance  : अचानक नौकरी चली गई तो नो प्रॉब्लम, मिलती रहेगी सैलरी, उठाइए इस इंश्योरेंस का लाभ…

Share this:

Job Insurance For You, Take advantage-salary-will-be-available-even-after-leaving-the-job-know-the-insurance-plan-030231.htm : पिछले कुछ वर्षों में कोरोना महामारी और आर्थिक संकट के कारण बहुत सारे लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। अमरीका में वर्ष 2008 में आई आर्थिक मंदी और वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी की वजह से नौकरी करने वाले लोगों को इस संकट का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर दुनिया भर की बहुत सारी बड़ी कंपनियां छंटनी की तैयारी कर रही हैं। एक बार फिर मंदी की आशंका गहराने लगी है। ऐसे हालात से निपटना हैं, तो फिर जॉब इंश्योरेंस की उपयोगिता का महत्व बढ़ जाता है। इसे समझना जरूरी है, क्योंकि इसमें नौकरी के संभावित जोखिम की क्षतिपूर्ति की जाती है। जिस तरह जीवन बीमा और स्वस्थ बीमा होता है, उसी तरह नौकरी बीमा भी एक कॉन्सेप्ट है। हालांकि देश में जॉब इंश्योरेंस से जुड़ी अलग से कोई पॉलिसी नही होती है। इसको टर्म और दूसरे बीमा प्रोडक्ट के साथ राइडर कराया जा सकता है। अगर पॉलिसी में जो वजह दी गई है, यदि उसके चलते व्यक्ति की नौकरी चल जाती है, तो ऐसी स्थिति में उसे आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी।

इस तरह मिलता है कवर

देश में जॉब इंश्योरेन्स है। इसको लेकर स्टैंडअलोन पॉलिसी नहीं है। इसी वजह से आप इसको अपनी किसी दूसरी पॉलिसी के साथ ऐड ऑन कवर की तरह ले सकते हैं। आमतौर पर यह कवर हेल्थ या फिर होम इंश्योरेंस के साथ लिया जा सकता है। जो टर्म इंश्योरेंस होता है, उसमें भी इस तरह का कवर मिलता है।

जॉब इंश्योरेंस कवर मिलने की यह है शर्त

नौकरी जाने पर जॉब लॉस इंश्योरेंस कवर में पॉलिसी शर्ते हैं। उसके अनुसार, अगर बीमित व्यक्ति की नौकरी चली जाती है, तो फिर इसको आर्थिक कवर दिया जाता हैं। इस कवर के अंतर्गत उसको एक सीमित वक्त तक आपको पैसों की सहायता की जाती है। हर बीमा कम्पनी की इस इंश्योरेंस कवर को लेकर अपने-अपने नियम होते हैं और अपनी अपनी शर्ते होती हैं। यह जो कवर है, इसमें अस्थायी तौर पर नौकरी से निलंबित होते हैं, तब भी कवर मिलता है। यदि कोई व्यक्ति धोखाधड़ी की वजह से या फिर भ्रष्टाचार की वजह से या फिर दूसरी किसी गलत वजह से नौकरी से निकाला जाता है, तो फिर उसको इंश्योरेंस कवर का लाभ नहीं मिलता है। साथ ही अगर कोई व्यक्ति अस्थायी तौर पर या अनुबंध के तहत नौकरी करता है, तो फिर उसको इंश्योरेंस कवर नहीं दिया जाता है।

Share this: