Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jobs Flood : आ गई, आ गई, आ गई, नौकरियों की घोषणाओं की आ गई बाढ़

Jobs Flood : आ गई, आ गई, आ गई, नौकरियों की घोषणाओं की आ गई बाढ़

Share this:

National News Update, New Delhi, Railway Jobs, Flood Of Announcement :  अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के चंद महीने बाकी हैं। मोदी सरकार की ओर जो एक ओर योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की बारात देखने को मिल रही है, तो दूसरी ओर नौकरियों की घोषणाओं की बाढ़ ध्यान खींचती है। साल 2014 की घोषणा के मुताबिक अब तक 20 करोड़ बेरोजगार युवकों को नौकरी मिल जानी चाहिए थी, मगर हकीकत के बारे में कुछ टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है। मीडिया से अपडेट खबरिया आ रही है कि रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए उम्मीद की बरसात का मौसम है, क्योंकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं बहुत जल्द रेलवे में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने की बात कही है। यही नहीं, उन्होने ये भी बताया है कि रेलवे के सभी जोन में 2,48,895 पद खाली हैं, जिन्हें जल्द ही भरा जाना है।

इसे कहते हैं मेगा प्लानिंग

भारतीय रेलवे भर्ती वेबसाइट के मुताबिक विभाग शीघ्र ही 2.4 लाख से अधिक वैकेंसीज जारी करने की प्लानिंग कर रहा है।  जिसमें सभी ग्रुप्स के लिए वैकेंसी निकाली जाएंगी। आपको बता दें कि आम तौर पर कैटेगराइज रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशंस जारी करता है। यदि आपको भी रेलवे की नौकरी की तलाश हैं तो आप नोटिफिकेशन के बाद आवेदन कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के वास्ते

बेरोजगारों की जानकारी के लिए बता दें कि ग्रुप ए में आम तौर पर वे पद होते हैं, जिन्हें रेलवे यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के माध्यम से भरे जाते हैं। ये रेलवे की क्लास वन नौकरी होती है। वहीं ग्रुप बी की अगर बात करें तो सेक्शन ऑफिसर्स ग्रेड के पद शामिल हैं, जो डेप्युटेशन के बेस पर भी भरे जाते हैं। इसके अलावा ग्रुप सी की रेलवे में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस, सेफ्टी स्टाफ, ट्रैफिक अपरेंटिस और विभिन्न इंजीनियरिंग पदों सहित कई अन्य पद भी शाामिल होते हैं। रेलवे का ज्यादातर काम इन्हीं के हाथ में होता है… वहीं ग्रुप डी में ट्रैक-मैन, हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, सफाईवाला/सफाईवाली, गनमैन, चपरासी आदि पद शामिल होते हैं।

जानिए आवेदन का तरीका

आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद अपना पसंदीदा रीजन चुनना होगा। जैसे आरआरबी रीजन, आरआरसी, या मेट्रो रेल आदि। इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर पहुंचकर नोटिफिकेशन की समीक्षा करें। संबंधित जॅाब के अनुसार सभी जानकारी फिल करें। इसके बाद आवश्यक भुगतान करें, और फिर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। सब्मिट के बाद हार्ड कॅापी का प्रिंट आउट जरूर रख लें।

Share this: