National News Update, New Delhi,BSF Head Constable Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। जो युवा अर्धसैनिक बल में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। युवा आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगा। किसी और माध्यम से आवेदन नहीं किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मई तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
यह योग्यता है अनिवार्य
सीमा सुरक्षा बल की तरफ से जारी हेड कॉन्स्टेबल भर्ती ( head constable recruitment) नोटिस के मुताबिक, आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में 60 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट होना जरूरी है। इससे कम फीसदी वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं करें, क्योंकि उनका फॉर्म विभाग की ओर एक्सेप्ट नहीं होगा। आईआईटी कर चुके अभ्यर्थी को राहत दी गई है। वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सेलेक्शन प्रोसेस
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार करें आवेदन
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
3- निजी जानकारी दर्ज करके सब्मिट कर दें।
4- उसके बाद फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5- इसके बाद फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।