Opportunity For Jobs As Scientists In DRDO : साइंटिस्ट बनकर अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं, तो बड़ा मौका है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में साइंटिस्ट बनने का मौका है। डीआरडीओ में 204 साइंटिस्ट ‘बी’ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस समय चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
• डीआरडीओ में वैज्ञानिक ‘बी’- 181 पद
• डीएसटी में वैज्ञानिक ‘बी’- 11 पद
• एडीए में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘बी’- 6 पद
• सीएमई में वैज्ञानिक ‘बी’- 6 पद
इस प्रकार करें Apply
• आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in या drdo.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर, “Advt. no. 145 for 204 vacancies of Scientist ‘B’ लिंक पर क्लिक करें।
• आवेदन पत्र भरें।
• सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
• आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
बता दें कि आवेदन के लिए अनारक्षित श्रेणी- 35 वर्ष, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) -38 वर्ष और एससी/एसटी – 40 वर्ष है। सामान्य (यूआर), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी- 100 रुपये। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी या महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नही देना होगा।