CRPF Recruitment 2023: बेशक देश में रोजगार की किल्लत युवाओं की जिंदगी की सांसत बन चुकी है। इस मामले में पिछले लगभग 9 वर्षों में मोदी सरकार की कोशिश लचर रही। अब अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं तो मोदी जी इस ओर ध्यान दे रहे हैं और एक बार फिर अपने देश के बेरोजगार युवाओं से ‘मोदी जिंदाबाद’ का नारा और तेजी से लगवाने की रणनीति बना रहे हैं। बातों में कितनी सच्चाई होगी, यह इसी साल दिख जाना चाहिए। कथनी और करनी संबंधी मुहावरा जिंदा होकर बोलने लगेगा।
CRPF में एक लाख से अधिक बहाली
बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) जल्द ही बड़ी संख्या में वैकेंसी निकालने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ जल्द ही करीब 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की योजना बना रही है। भर्ती निकलने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन कैसे करना है और कब तक करना सबकुछ डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह भर्ती लेवल-3 के तहत की जाएगी। गृह मंत्रालय के मुताबिक, सीआरपीएफ में 1,29, 929 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसमें 125262 पद पुरुषों के लिए आरक्षित होंगे, जबकि 4467 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगे। इस भर्ती में अग्निवीरों को 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में जारी किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और एज लिमिट
उम्मीदवारों को 10वीं पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा और 23 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। इसके अलावा फिजिकल मेजरमेंट से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 2 साल के लिए प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें 21700 रुपये से 69100 रुपये की सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।