Kolkata news : गत साल जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) में रैगिंग के कारण छात्र की मौत के मामले को लेकर विश्वविद्यालय ने कठोर कदम उठाते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त छात्रों को शो कॉज किया है। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के अंतरिम वीसी भास्कर गुप्ता ने दी।
ये भी पढ़े:विकास के लिए दिल्ली के NCR की तर्ज पर UP में बनेगा SCR, योगी सरकार का बड़ा फैसला
सभी पहलुओं की हो रही जांच
उन्होंने कहा कि पिछले साल अगस्त में हुई घटना को लेकर शो कॉज लेटर बहुत जल्द जारी किया जाएगा। कानून के सभी पहलुओं की जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है। एक साल बाद भी विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्र की मौत की घटना के अभियुक्तों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर सके। इस दिन की परिचर्चा बैठक में सह-कुलपति अमिताभ दत्ता ने कहा कि हमने मृत छात्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
क्लास शुरू होने से पहले कमरा दिया जाएगा
क्लास शुरू होने से पहले उन्हें हॉस्टल में एक कमरा दिया जाएगा। उस साक्षात्कार प्रक्रिया में किसी भी छात्रावास निवासी को नहीं रखा जाएगा। हालांकि, छात्र परिषद के प्रतिनिधि वहां मौजूद होंगे। यूजीसी के नियमों के तहत प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अलग-अलग हॉस्टल में रखने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। वहां वरिष्ठ छात्रों को उस छात्रावास में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी।