Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जस्टिस यूयू ललित होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई रमना ने भेजी सिफारिश

जस्टिस यूयू ललित होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई रमना ने भेजी सिफारिश

Share this:

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। जस्टिस रमना 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। 27 अगस्त को शपथ लेने वाले जस्टिस ललित का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा। जस्टिस ललित इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं।

जून 1983 में शुरू किया था वकालत

बताते चलें कि विधि मंत्रालय ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का आग्रह किया था। जस्टिस ललित का जन्म 9 नवंबर 1957 में हुआ था। उन्होंने जून 1983 से वकालत प्रारंभ किया था। वह 1985 तक बांबे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने के बाद जनवरी 1986 में दिल्ली आ गए थे। अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट का दर्ज दिया गया था। वह  2जी  मामले में सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर नियुक्त किए गए थे। वह 13 अगस्त 2014 को उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। 

Share this: