Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कल्पना सोरेन ने सम्भाली कमान, 21 अप्रैल को प्रस्तावित उलगुलान रैली को लेकर गठबंधन एकजुट 

कल्पना सोरेन ने सम्भाली कमान, 21 अप्रैल को प्रस्तावित उलगुलान रैली को लेकर गठबंधन एकजुट 

Share this:

Jmm, Kalpana Soren, leader of India alliance, took charge of the Ulgulan rally proposed on 21st April, strategy to mobilize 5 lakh people, Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मुर्मू ने 21 अप्रैल को प्रभात तारा मैदान में आयोजित न्याय उलगुलान महारैली की सफलता को लेकर रविवार को अपने निवास स्थान पर गठबंधन नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में महारैली की सफलता के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महासचिव कैलाश यादव, माले विधायक विनोद, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय आदि शामिल हुए।

05 लाख लोगों को जुटाने की रणनीति

बैठक में झामुमो द्वारा आयोजित महारैली में पूरे राज्य से 05 लाख भीड़ जुटाने की रणनीति बनी। इसमें कल्पना सोरेन ने सभी गठबंधन के सहयोगियों से सहयोग मांगा। बैठक में न केवल रैली, बल्कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के साझा प्रचार अभियान को लेकर भी चर्चा हुई। यह तय किया गया कि 21 के बाद चरणबद्ध तरीके से होनेवाले चुनाव के हिसाब से चुनावी अभियान चलाया जायेगा।

इन केन्द्रीय नेताओं को दिया जायेगा निमंत्रण

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालीन, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनीसीपी प्रमुख शरद पवार, फारूख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वाम नेता सीताराम येचूरी, डी राजा सहित अन्य गठबंधन के नेताओं को बुलाया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी खुद कल्पना सोरेन लेंगी।

Share this: