National news, Uttar Pradesh news, Kalyan Singh ki punyatithi : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं बाबू जी के नाम से मशहूर भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नुमाइश मैदान, अलीगढ़ में ‘हिंदू गौरव दिवस’ का शुभारंभ किया। शाह ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि, ‘पिछले 9 सालों से कल्याण सिंह जी के तीनों लक्ष्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगे बढ़ाकर उनके सपने को साकार करने का काम कर रहे हैं।’
तीन लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े थे कल्याण सिंह
जब कल्याण सिंह जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, तब वे तीन लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़े थे। उन्होंने सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि आंदोलन को गति देने का काम किया। दूसरा, उन्होंने गरीब कल्याण के प्रति भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया और तीसरा, जातिवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पिछड़े समाज के लोगों का उत्थान करने का काम किया। कल्याण सिंह जी वैचारिक कर्मठता, प्रशासनिक कुशलता के साथ-साथ पिछड़ों एवं गरीबों के प्रति संवेदनशीलता के भी प्रतीक थे। उन्होंने जातिवाद से परे हटकर आजीवन पिछड़े वर्ग को सशक्त करने का कार्य किया। उनके कार्यकाल में जब कारसेवकों पर गोलियाँ चलवाने की बात हुई तो उन्होंने मना करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। यह साबित करता है कि कल्याण सिंह जी कभी सत्ता के लालची नहीं रहे।
कल्याण सिंह के लक्ष्यों को मोदी बढ़ा रहे आगे
पिछले 9 साल से कल्याण सिंह जी के तीनों लक्ष्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व और अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में आज अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है, जो 2024 तक बन कर तैयार हो जाएगा और श्रद्धालु राम लला का दर्शन कर पाएंगे। पिछले 9 वर्षों में मोदी-शाह की नीतियों का असर है कि गरीब कल्याण के क्षेत्र में करोड़ों गरीब के घरों में गैस का कनेक्शन, बिजली, शौचालय, नल से पीने का पानी और स्वास्थ्य की सुविधाओं को पहुँचाया जा रहा है। आज पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल चुका है। एनईईटी की परीक्षा में ओबीसी और गरीबों को रिजर्वेशन दिया जा रहा है। नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। ओबीसी समुदाय से आने वाले उद्योगपतियों के लिए कैपिटल वेंचर फंड की स्थापना की जा रही है। अमृतकाल में मोदी जी के नेतृत्व और शाह के मार्गदर्शन में ओबीसी समाज को विकास की राह से जोड़ने का काम किया जा रहा है।