Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Karnataka Assembly Election Result: कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत देख डीके शिवकुमार की आंखों में खुशी के आंसू, बीजेपी ने मानी हार

Karnataka Assembly Election Result: कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत देख डीके शिवकुमार की आंखों में खुशी के आंसू, बीजेपी ने मानी हार

Share this:

National News Update, Karnataka Assembly Election Result, Congress, Bumper Victory : पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को सुबह 8:00 बजे से कर्नाटक में शुरू हुई वोटों की काउंटिंग की रफ्तार कांग्रेस की बड़ी जीत में बदलती गई। अब वह बंपर जीत की ओर बढ़ रही है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कांग्रेस की इस जीत को देखकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। कांग्रेस ने कल यानी रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में राहुल गांधी भी दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर पहुंच सकते हैं। दूसरी ओर बीजेपी ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पूरे नतीजे आने के बाद हम समीक्षा करेंगे और लोकसभा चुनाव में दमदार वापसी करेंगे। 

कांग्रेस 136 सीटों पर आगे

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक अब तक 33 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। कांग्रेस 18 सीटों पर जीती है और 118 पर आगे है यानी कुल 136 सीटें। भाजपा को 10 पर जीत मिली है और 54 सीटों पर आगे है यानी कुल 64 सीटें। जेडीएस 2 सीट जीती है और 18 पर आगे है, कुल 20। अन्य पार्टियां 4 सीटों पर आगे चल रही हैं। पार्टी को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार रो पड़े। उन्होंने कहा, “मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं, तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझ पर भरोसा था।”

Share this: