National News Update, Karnataka Assembly Election, Voting Ended: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार शाम 6:00 बजे खत्म हो गई है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, 5 बजे तक 65.69% वोट पड़े हैं। कर्नाटक में पहली बार 94,000 से अधिक सीनियर सिटिजन्स और दिव्यांगजनों ने घर से वोट डाला। कर्नाटक की 224 सीटों पर 2614 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बीच एग्जिट पोल में रिजल्ट के रुझान भी सामने आए हैं। अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त दिख रही है। भाजपा पिछले चुनाव की अपेक्षा कुछ घाटे में है। एक एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिखाया जा रहा है। कुल मिलाकर स्थिति ऐसी बताई जा रही है कि जेडीएस के सहयोग के बिना सरकार किसी की भी नहीं बन सकेगी।
तीन जगह हिंसा की खबर
वोटिंग के दौरान तीन जगह हिंसा हुई। पुलिस ने बताया कि विजयपुरा के बासवाना बागेवाड़ी तालुक में लोगों ने कुछ EVM और VVPAT मशीनों को तोड़ डाला। पोलिंग अफसरों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। यहां अफवाह उड़ी थी कि अधिकारी मशीनें बदलकर वोटिंग में गड़बड़ी कर रहे थे।
दूसरी घटना पद्मनाभ विधानसभा के पपैया गार्डन पोलिंग बूथ पर हुई, जहां कुछ युवाओं ने लाठियां लेकर विरोधियों पर हमला किया। हमले में वोट डालने आईं कुछ महिलाएं भी घायल हो गईं। तीसरी घटना बेल्लारी के संजीवारायानाकोटे में हुई, जहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता के बीच हाथापाई हुई।