New Delhi news : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक प्रतिनिधमंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) से की मुलाकात कर बेल्लारी से कांग्रेस के सांसद को अयोग्य घोषित करने की मांग की। भाजपा कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा, आर. अशोक (एलओपी) और ओम पाठक ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के बाद विजेन्द्र येदियुरप्पा ने मीडिया को बताया कि आज वे दो महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चुनाव आयोग में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के विकास पर खर्च किये जाने वाले फंड का इस्तेमाल किया। इस फंड के अनियमितताओं को भाजपा ने दो महीने पहले उजागर किया था, जिसमें 187 करोड़ रुपये घोटाले के बारे में बताया गया था।
बेल्लारी से कांग्रेस सांसद को अयोग्य घोषित करने की मांग,कर्नाटक भाजपा प्रतिनिधिमंडल सीईसी से मिला
Share this:
Share this: