Karnataka (कर्नाटक) के हुबली-धारवाड़ जिले में भीषण सड़क हादसे की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 मई को तड़के अचानक एक लॉरी और यात्री बस की टक्कर में आठ लोगों ने अपनी जिंदगी गवा दी और 25 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। हादसा पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर तरिहाल के पास हुबली के बाहरी इलाके में रात 12.45 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक हादसा बाईपास पर उस समय हुआ जब चावल के बोरे ले जा रहे ट्रक और एक निजी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई।
कई घायलों की हालत गंभीर
हादसे में बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर है। घायल हुए कुल 25 यात्रियों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर महाराष्ट्र के कोल्हापुर से बेंगलुरु की यात्रा कर रहे थे। हुबली-धारवाड़ आयुक्त लाभू राम ने घटनास्थल का दौरा किया। हुबली नॉर्थ ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।