Karnataka News : ऐसा खौफनाक दृश्य कि देखकर रूह कांप जाए। आगे पत्नी चल रही थी और पीछे से उसका पति। पत्नी समझ भी नहीं पाई कि अचानक बेरहम पति ने फैमिली कोर्ट परिसर में ही उसकी गर्दन पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना कर्नाटक के हसन जिले की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। जानकारी के मुताबिक,थट्टेकेरे गांव की चैत्रा की शादी 7 साल पहले शिवकुमार से हुई थी। दोनों का रिश्ता बिगड़ गया। इसके चलते ही इन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट ने 13 अगस्त को सुलह के लिए दोनों को बुलाया था। घटना से कुछ मिनट पहले ही यह दंपती अपने मतभेदों को खत्म करने और 7 साल की शादी को बचाने के लिए फिर से एक होने तैयार हुआ था। इसके कुछ पल बाद ही यह दर्दनाक कांड हो गया।
बच्चे पर भी आरोपी ने किया था हमला
हसन जिले के होलेनरसीपुरा फैमिली कोर्ट में एक घंटे की काउंसलिंग हुई। इसके बाद जब चैत्रा बाहर निकली, तब शिवकुमार उसके पीछे-पीछे वाशरूम तक गया और उसके गले को धारदार हथियार से काट दिया, जिससे उसका काफी खून बह गया। आरोपी ने चैत्रा के साथ मौजूद बच्चे पर भी हमला किया था, हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया।
आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे दबोच लिया
चैत्रा को घायल हालत में अस्पताल ले गए जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ,क्योंकि उसके गले में गहरे घाव के कारण काफी खून बह गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद शिवकुमार ने भागने की कोशिश की तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। शिवकुमार पर हत्या का मुकदमा दायर किया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हसन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिराम शंकर ने बताया कि घटना अदालत परिसर में हुई। हमने उसे हिरासत में लेकर हथियार जब्त कर लिया है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि काउसिंलिंग के बाद क्या हुआ था। कोर्ट में उसे कुल्हाड़ी कैसे मिली, क्या यह प्री प्लांड मर्डर था, इन सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।