Karnataka News : कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दांव-पेंच शुरू हो चुके हैं। एक तरफ बीजेपी ने राज्य के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को संसदीय बोर्ड में शामिल किया है दूसरी ओर कर्नाटक के वरिष्ठ भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल का बड़ा दावा सामने आया है। विधायक ने कहा है कि अगर पार्टी उनके नेतृत्व में 2023 विधानसभा चुनाव लड़ती है यानी सीएम कैंडिडेट बनाती है तो बड़ी आसानी से 150 सीटें जीत लेगी। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके पास कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के लिए सभी योग्यताएं भी हैं। अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने की उम्दा मिसाल।
येदियुरप्पा के आलोचक हैं विधायक जी
विजयपुरा शहर के विधायक, जो राज्य के भाजपा के मजबूत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खुले आलोचक हैं, ने बाद में संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी, और उसी सांस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वंशवाद की राजनीति को खत्म किए जाने को लेकर दिए गए बयानों को भी याद दिलाया। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के केंद्रीय चुनाव समिति में जाने के बाद आप यतनाल के टिकट के बारे में जो चाहे अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन मुझे टिकट भी मिलेगा और मैं अगली बार फिर विधायक बनूंगा।