Karnataka (कर्नाटक) के पूर्व चीफ मिनिस्टर और BJP के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने आपराधिक केस दर्ज करने का आदेश दिया है। भूमि से संबंधित एक मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कोर्ट ने यह आदेश दिया है। यह मामला उस वक्त का है, जब येदियुरप्पा 2006-07 में बीजेपी-जनता दल (सेक्लुर) गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।
निजी शिकायत के आधार पर आदेश
कर्नाटक में निर्वाचित सांसदों-विधायकों से संबंधित आपराधिक मामलों से निपटने के लिए विशेष रूप से स्थापित विशेष अदालत के सत्र न्यायाधीश बी जयंत कुमार ने वासुदेव रेड्डी की एक निजी शिकायत के आधार पर 26 मार्च को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है, ‘भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)(डी) आर-डब्ल्यू धारा 13(2) के तहत दंडनीय अपराध के लिए आरोपी नंबर 2 बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ एक विशेष आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।