New delhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बुधवार (26 जून) को उस समय अचानक से बिगड़ गई जब ट्राईल कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल डाउन हो गया। इसके बाद उनकी बिगड़ी हुई तबीयत को देखते हुए तत्काल सुनवाई रोक दी गई और उन्हें दूसरे रूम में शिफ्ट किया गया। उन्हें तुरंत चाय और बिस्किट दी गई। कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं।
ये भी पढ़े :गैसोलीन के साथ 12 प्रतिशत इथेनॉल का उत्पादन करता है भारत : प्रह्लाद जोशी
जेल में बंद केजरीवाल को आज फिर CBI ने की थी गिरफ्तारी
खबर के अनुसार सीएम केजरीवाल को आज ही सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस घटना के बाद पुन: कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई, जिसमें CBI ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की पांच दिन की कस्टडी मांगी है। इससे पहले ईडी(ED) ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के मामले में लोअर कोर्ट ने इन्हें 20 जून को जमानत दे दी थी। परंतु 25 जून को इस फैसले को हाई कोर्ट ने पलट दिया। आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी। इसी बीच सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब सीएम केजरीवाल शीर्ष अदालत में जमानत के लिए फ्रेश याचिका दाखिल करेंगे।