Kerala News : यौन शोषण के दो मामलों में एक आरोपी को जमानत देते हुए विवादास्पद टिप्पणी करने वाले कोझिकोड जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस कृष्णकुमार अपने दबादले के खिलाफ केरल हाई कोर्ट पहुंचे हैं। उनका ट्रांसफर कर उन्हें कोल्लम की श्रम अदालत का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। सोमवार को उन्होंने केरल उच्च न्यायालय में कोझीकोड सत्र अदालत से उनके ट्रांसफर को चुनौती दी।
अपनी याचिका में क्या कहा
एस कृष्ण कुमार ने अपनी याचिका में कहा है कि दंडात्मक कार्रवाई का डर न्यायिक अधिकारियों के मनोबल को प्रभावित करेगा और उन्हें स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्णय लेने से रोकेगा। इससे पहले 23 अगस्त को केरल उच्च न्यायालय की ओर से जारी दबादला आदेश के अनुसार, मंजरी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरली कृष्ण एस, अब कोझिकोड के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। उच्च न्यायालय द्वारा मंगलवार को जारी स्थानांतरण और पदस्थापन आदेश में दो अन्य न्यायाधीशों का भी स्थानांतरण किया गया है।