Kerala News : वक्त तकदीर को संवारता ता है तो सब कुछ बदल जाता है। भगवान के छप्पर फाड़ कर देने की कहावत तब सच साबित हो जाती है, जब कर्ज में डूबा एक ऑटो ड्राइवर 25 करोड़ का मालिक बन जाता है। ऐसा ही हुआ केरल के एक ऑटो ड्राइवर के साथ हुआ है। 18 सितंबर से पहले उसकी माली हालात ठीक नहीं थी, इसलिए उसने मलेशिया में शेफ के जॉब के लिए बैंक से तीन लाख लोन की मांग की थी। लेकिन, लोन के मंजूर होने के एक दिन बाद ही उसकी 25 करोड़ की लॉटरी लग गई।
दूसरा टिकट चुनते ही चमकी किस्मत
लॉटरी जीतने वाला ऑटो ड्राइवर अनूप श्रीवरहम का रहने वाला है। शनिवार को उसने टीजे 750605 नंबर का टिकट खरीदा था, जिसके खरीदने से उसकी किस्मत पलट गई। मीडिया से बात करते हुए अनूप ने कहा कि इससे पहले उन्होंने एक टिकट खरीदा जो उनको पसंद नहीं आया इसके बाद यह दूसरा खरीदा, जिससे लॉटरी लग गई।
लोन लेने से बैंक को कर दिया मना
अमित ने कहा कि बाद में बैंक से लोन के संबंध में कॉल आया। मैंने कहा कि मुझे इसकी अब आवश्यकता नहीं है। मैं मलेशिया भी नहीं जा रहा हूं। टैक्स कटने के बाद अनूप करीब 15 करोड़ रुपये घर ले जाएगा। अनूप ने बताया कि पिछले 22 सालों से वह लॉटरी का टिकट खरीद रहा है। सैकड़ों टिकटों में करीब वह 5000 रुपये तक जीत चुका है।
आगे अनूप ने बताया कि मुझे जीतने की उम्मीद नहीं थी। मैं टीवी पर लॉटरी परिणाम नहीं देख रहा था। हालांकि, जब मैंने अपना फोन चेक किया, तो मैंने देखा कि मैंने लॉटरी जीत ली है। मुझे विश्वास नहीं हुआ और अपनी पत्नी को दिखाया। उसने पुष्टि की कि यह जीतने वाला नंबर ही है।