Global News, International news, National news, Khalistani Charampanthi, Britain news : खालिस्तानी चरमपंथियों ने अब ब्रिटेन में भी अपना दहशत फैला रखा है। गत दिनों सिख रेस्तरां के मालिक की कार पर पश्चिमी लंदन में गोलियां चलाई गई। यह कारिस्तानी खालिस्तानी चरमपंथियों की ही निकली। हिंदुओं और भारतीयों का सामाजिक आंदोलन बताने वाले इनसाइट युकेवद्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दावा किया गया है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर हरमन सिंह कपूर की कार पर गोलियां चलाईं। आइये और जानें…
दी जा रही थी हत्या और बलात्कार की धमकियां, आठ महीनों से चल रहा था यह दौर
हरमन सिंह के परिवार वालों के अनुसार कथित खालिस्तान समर्थकों द्वारा उन्हें लगातार हिंसा और बलात्कार की धमकियां दी जा रही हैं। इनसाइट यूके ने यह भी आरोप लगाया है कि खालिस्तानी चरमपंथी ब्रिटेन में अन्य सिखों को भी धमकी दे रहे हैं। हरमन सिंह ने बताया कि वह हमेशा ही खालिस्तान का विरोध करते आए हैं। बीते आठ महीनों से उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी। उन पर अभी तक चार हमले हो चुके हैं। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।
रेप करने वालों को इनाम देने की घोषणा
बीती रात उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं। घर के बाहर खड़ी कारों पर लाल रंग फेंक दिया गया। खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका फोन नंबर व घर के पते को भी पब्लिक किया गया और ऑफर दिया कि इनके साथ रेप करने वालों को इनाम दिया जाएगा। इससे इतर हमें सरकार से भी कोई सहायता नहीं मिल पा रही है।