Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इस विधानसभा के मुख्य द्वार पर बंधे मिले खालिस्तानी झंडे, इसके बाद…

इस विधानसभा के मुख्य द्वार पर बंधे मिले खालिस्तानी झंडे, इसके बाद…

Share this:

Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) के धर्मशाला में 8 may को सुबह विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर खालिस्तान के झंडे बंधे पाए गए। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं। आनन-फानन में विधानसभा के गेट और चारदीवारी से खालिस्तानी झंडों को हटाया गया। खालिस्तानी झंडे किसने लगाए, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हो सकती है पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत : एसपी

इस मामले पर कांगड़ा के एसपी खुशाल शर्मा का बयान आया है। उन्होंने कहा, “हो सकता है कि आज देर रात या सुबह-सुबह यह हुआ हो। हमने विधानसभा के गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज मामला दर्ज करने जा रहे हैं।” 

प्राथमिक जांच शुरू

धर्मशाला की एसडीएम शिल्पी बेकता ने कहा, “हमें हिमाचल विधानसभा की दीवारों के विरूपण होने की सूचना मिली थी। यहां पुलिस अधिकारी पहले ही मौजूद थे। मामले में प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। हम हिमाचल सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेंगे। हम जांच पूरी होने तक कुछ नहीं कह सकते।”

Share this: