Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इस खालिस्तानी सरगना ने आज ट्रेन रोकने की दी है चेतावनी, GRP और RPF अलर्ट, चहुंओर चौकसी…

इस खालिस्तानी सरगना ने आज ट्रेन रोकने की दी है चेतावनी, GRP और RPF अलर्ट, चहुंओर चौकसी…

Share this:

सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हरियाणा सरकार को ट्विटर पर 3 जून को ट्रेनें बंद करने की धमकी दी थी। इसके चलते अंबाला पुलिस अलर्ट पर है। GRP और RPF संयुक्त रूप से अंबाला रेलवे स्टेशन पर चौकसी बरत रही है। दिन में दो से तीन बार हर आने जाने वाले की और उनके सामान की चैकिंग की जा रही है। खुफिया विभाग भी पूरी तरह सतर्क है।

डॉग स्क्वायड के साथ बारीकी से जांच

GRP SHO धर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्विटर के जरिए पन्नू ने 3 जून को सरकार को ट्रेनें बंद करने की धमकी दी। उसी को जहन में रखते हुए पुलिस चौकसी बरत रही है। दिन में डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन और ट्रेन की बारीकी से जांच की जा रही है।

हर गतिविधि पर बारीक निगाह 

RPF SHO इंस्पेक्टर जावेद खान का कहना है कि खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अंबाला के साथ-साथ कुरुक्षेत्र के GRP SHO को फोन पर धमकी दी है। पुलिस अलर्ट पर है। स्टेशन पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Share this: