Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

King Kohli net worth : कोहली के पास 1050 करोड़ रुपये का नेटवर्थ, अन्य स्रोंतों से भी बंपर कमाई

King Kohli net worth : कोहली के पास 1050 करोड़ रुपये का नेटवर्थ, अन्य स्रोंतों से भी बंपर कमाई

Share this:

Sports News, King Kohli, Virat Kohli : क्रिकेट की दीवानों को यह पता तो अवश्य होता है कि उनके चहेते खिलाड़ी ने कब किस देश को पटखनी की। कब किस गेम में देश का नाम रोशन किया। कितने चौके, छक्के जड़े, परंतु उनकी कमाई के बारे में उन्हें अपेक्षाकृत कम ही पता होता है। आइये आज हम बात करते हैं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की। कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। एक अनुमान के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये है। क्रिकेट मैचों से मिली फीस के अलावा उनकी दूसरे कई स्रोतों से भी अच्छी खासी कमाई होती है। कोहली ने कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से भी कोहली हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं। उनके पास मुंबई और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी भी है, जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही कोहली के पास कई महंगी कारें हैं जिनकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है। आइये जानें कोहली की कमाई के अन्य स्रोत…

सात करोड़ वेतन, टी-20 लीग खेलने पर 15 करोड़

यह दावा बेंगलुरु की एक ट्रेडिंग एंड इनवेस्टिंग कंपनी की है। कंपनी के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये है और वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। टीम इंडिया के ग्रेड ए प्लस प्लेयर होने के नाते उन्हें सालाना सात करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। हरेक टेस्ट के लिए उनकी फीस 15 लाख रुपये, वनडे के लिए छह लाख रुपये और टी-20 के लिए तीन लाख रुपये है। टी-20 लीग में खेलने के लिए उन्हें हर साल 15 करोड़ रुपये मिलते हैं।

स्पोर्टस कोन्वों में किया था पहला निवेश

फिल्मी सितारों और देश के अन्य अमीरों की ही तरह कोहली ने भी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश कर रखे हैं। कोहली ने रेस, ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, डिजिट और स्पोर्ट्स कोन्वो जैसी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। कोहली ने पहला निवेश 25 साल की उम्र में लंदन की सोशल मीडिया स्टार्टअप स्पोर्टस कोन्वों में किया था। फरवरी 2019 में उन्होंने ग्लैक्टस फन वेयर टेक्नोलाजी में निवेश किया था। यह कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म एमपीएल चलाती है। अक्टूबर 2020 में उन्होंने फैशन स्टार्टअप यूएसपीएल में 19.30 करोड़ रुपये निवेश किए। साथ ही उनका ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर डिजिट इंश्योरेंस में भी निवेश है।

Share this: