Health alert, health news, New Delhi News : पानी सेहत के लिए अच्छा है। यह हमें कई बीमारियों से बचाता है। यह हम सभी जानते हैं, परंतु कहते हैं न अति किसी भी मामले में अच्छा नहीं होता। पानी के साथ भी यही बात है। अधिक पानी आपकी जान भी ले सकता है। अमेरिका के इंडियाना से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 35 वर्ष की एक महिला की इसलिए मौत हो गई, क्योंकि उसने कम समय में ज्यादा पानी पी लिया था। मृतका का नाम ऐश्ले समर्स था, जो वीकेंड ट्रिप पर इंडियाना अपने पति और दो बेटियों के साथ पहुंची थी।
पी लिया था 20 मिनट में दो लीटर पानी
महिला के भाई ने बताया कि ऐश्ले को पानी से काफी ज्यादा लगाव था और इंडियाना ट्रिप के दौरान उन्होंने खूब बोटिंग की थी। ट्रिप के आखिरी दिन ऐश्ले को काफी ज्यादा डिहाइड्रेशन की समस्या होने लगी, जिसके कारण उसे लगातार सिर में दर्द हो रहा था। अपने शरीर को हाइड्रेट करने के लिए उसने महज 20 मिनट करीब दो लीटर पानी पी लिया था। आमतौर पर एक सामान्य व्यक्ति पूरे दिन में इतना पानी पीता है।
वाटर टॉक्सिसिटी बनी मौत की वजह
बताया गया कि ट्रिप के आखिरी दिन ऐश्ले को ऐसा महसूस होने लगा कि वह पर्याप्त पानी नहीं पी रही। उन्हें चक्कर आ रहा है और सिरदर्द भी हो रहा है। इसी बीच वह ट्रिप से लौटी तो गैरेज में ही बेहोश हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मौत वॉटर टॉक्सिसिटी के कारण हुई। दरअसल, वॉटर टॉक्सिसिटी को जहरीला पानी या वाटर टॉक्सिकेशन के रूप में जाना जाता है। यह तब होता है जब कम समय में बहुत अधिक पानी का सेवन किया जाता है या किसी बीमारी के कारण किडनी में बहुत अधिक पानी जमा हो जाता है। वॉटर टॉक्सिसिटी के लक्षण की बात करें तो मांसपेशियों में ऐंठन, खराश, मिचली आना, सिरदर्द आदि शामिल हैं।