Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जानें देश का मौसम : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा कर सकती है तेज बारिश, इन राज्यों में आज हो सकती है हल्की और मध्यम दर्जे की वर्षा

जानें देश का मौसम : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा कर सकती है तेज बारिश, इन राज्यों में आज हो सकती है हल्की और मध्यम दर्जे की वर्षा

Share this:

Know the weather pattern of the country today:  भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश में फिलहाल मॉनसून की वापसी का दौर है। शारदीय नवरात्र चल रहा है। भक्तिमय माहौल के बीच अगले 24 घंटे में देश में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा। इसका अलर्ट विभाग ने जारी कर दिया है। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के उप हिमालई क्षेत्र, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड- बिहार के क्षेत्रों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इससे दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा सकता है। दूसरे राज्यों की बात करें तो ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु,विदर्भ रायलसीमा, सिक्किम और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा और केरल में भी अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसलिए बंगाल की खाड़ी के आसपास कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा देश का मौसम

पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई है। तमिलनाडु की बात करें तो यहां भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक और तटीय महाराष्ट्र में हल्की और मध्यम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 

सप्तमी से कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में बिजली गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल में इस बार तेज बारिश और बिजली गर्जन सेन दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि से कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बिजली गर्जन के साथ-साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार षष्ठी तिथि से ही यहां चक्रवात बनने की संभावना है। षष्ठी तिथि को उत्तर-पूर्व और पूर्व मध्य बंगोपसागर में चक्रवात तैयार हो सकता है। इसके फलस्वरूप दुर्गा पूजा की सप्तमी तिथि से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में तेज बारिश की संभावना है।

Share this: