Know this woman, who has become the richest woman in the country with a net worth of $25.3 billion, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : आपको बता दें ओपी जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल की नेटवर्थ में 9.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही वह भारत की अमीरों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गईं हैं। सावित्री जिंदल की कुल नेटवर्थ की बात करें तो वह 25.3 अरब डॉलर पहुंच गई है, जिसने उन्हें एशिया का सबसे अमीर महिला बना दिया है। कुल मिलाकर यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि उन्होंने देश के मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी को भी कमाई के मामले में भारत की ही इस महिला ने पीछे छोड़ दिया है।
क्या कहता है ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल करीब पांच अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे उनकी नेटवर्थ 92.3 अरब डॉलर पर पहुंची है, और वे एशिया के सबसे बड़े धनी बने हुए हैं। ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने इस साल 9.6 अरब डॉलर की कमाई की है। इससे वह अंबानी को एक साल में कमाई के मामले में पीछे छोड़ दी है।
पति की मौत के बाद सामने आईं सावित्री और…
ओपी जिंदल ग्रुप के चेयरपर्सन के रूप में सावित्री जिंदल ने कई लिस्टेड कंपनियों को निर्देशित किया है, जिसमें जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जिंदल साव, और जिंदल स्टेनलेस शामिल हैं। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पति की मौत के बाद सावित्री जिंदल ने ओपी जिंदल ग्रुप के चेयरपर्सन का कार्यभार संभाला और ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है। बता दें कि आने वाले साल में ओपी जिंदल ग्रुप ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट की लिस्टिंग की योजना बनाई है, जिससे ग्रुप की वृद्धि को और बढ़ावा मिल सकता है।