AHMEDABAD GUJARAT NEWS : आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को अहमदाबाद में कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद देश में एक कमजोर प्रधानमंत्री और खिचड़ी सरकार बनना चाहिए। इससे समाज के कमजोर तबकों को बहुत ज्यादा लाभ होगा। पीएम नरेंद्र मोदी को ओवैसी ने जवाहरलाल नेहरू के बाद सबसे मजबूत प्रधानमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, चीनी अतिक्रमण, उद्योगपतियों का कारपोरेट कर और बैंक कर्ज माफ किए जाने पर प्रश्न उठाए जाते हैं तो वह प्रणाली को दोषी ठहराते हैं।
देश को चाहिए कमजोर प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि मेरे अनुसार देश को अब कमजोर प्रधानमंत्री की आवश्यकता है। हमने शक्तिशाली प्रधानमंत्री को देख लिया। अब कमजोर प्रधानमंत्री बने ताकि कमजोर तबके को मदद मिल सके। शक्तिशाली प्रधानमंत्री सिर्फ बड़े लोगों की मदद करते हैं।’बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में प्रोजेक्ट किए जाने पर ओवैसी ने कहा कि यदि चेहरा आगे कर विपक्ष मोदी को हराने का प्रयास करेगा तो लाभ भाजपा को होगा। 2002 में जब गुजरात में दंगे हुए थे, तब नीतीश भाजपा की अगुआई वाले गठबंधन में शामिल थे और अब किसी और के साथ हो गए हैं।