Raymonds company, Gautam Singhania, Kolkata news, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : रेमंड परिवार में निजी झगड़े की चर्चा इन दिनों देशभर में है। शादी के 32 साल बाद कम्पनी के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया का उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से तलाक होने जा रहा है। इससे पहले गौतम सिंघानिया का उनके पिता विजयपत सिंघानिया से भी झगड़ा हो चुका है। अब विजयपत सिंघानिया ने भी अपनी बहू का साथ देने की बात कही है। विजयपत सिंघानिया पहले कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने अपने बेटे को सारी सम्पत्ति सौंप कर गलती की थी। उनके बेटे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। वह किराये के घर में रहने को मजबूर हैं। अब उसने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के साथ भी ऐसा सुलूक किया है।
‘पता नहीं कैसा इंसान है मेरा बेटा ?’
विजयपत सिंघानिया का कहना है कि उनके बेटे ने उनसे सबकुछ छीन लिया। बस, कुछ पैसे उनके पास बचे हैं, जिनसे वह अपना जीवन गुजार रहे हैं। उन्होंने कहा, ” मेरे बेटे ने मुझे कम्पनी का कुछ हिस्सा देने की बात कही थी। लेकिन, वह इससे भी मुकर गया। मैंने उसे अपना सब कुछ दे दिया। मेरे पास कुछ नहीं, बस थोड़े से पैसे बचे हैं। उसी से जिन्दगी चल रही है। मैं किराये के घर में रह रहा हूं, नहीं तो मैं सड़क पर आ जाता। अब उसने अपनी पत्नी को भी ऐसे बाहर निकाल दिया है। पता नहीं, कैसा इंसान है वह ?’
‘बच्चों को सब कुछ ना दें मां-बाप’
विजयपत सिंघानिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि मां-बाप को अपने जीते जी बच्चों को सब कुछ नहीं सौंपना चाहिए। वे बच्चों को सपनी सम्पत्ति अपनी मौत के बाद सौंपें, उनसे यह गलती हो गयी है। वैसे भी माता-पिता के मरने के बाद सबकुछ बच्चों का ही होना है।
‘मैं बहू का साथ दूंगा’
अपनी बहू नवाज मोदी सिंघानिया के बारे में विजयपत सिंघानिया ने कहा कि यदि उनकी बहू उनके पास सलाह-मशविरा के लिए आती है, तो वह उसका साथ देंगे। वहीं, यदि वह यह लड़ाई खुद से लड़ना चाहती है, तो वह हस्तक्षेप नहीं करेंगे। गौतम सिंघानिया कभी भी अपनी सम्पत्ति का 75 प्रतिशत बहू को नहीं देगा।