Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Kolkata news : पायलट की आंखों में लगी लेजर लाइट और छा गया अंधेरा !

Kolkata news : पायलट की आंखों में लगी लेजर लाइट और छा गया अंधेरा !

Share this:

kolkata news: Laser light hits pilot’s eyes and darkness prevails!, Kolkata news, West Bangal news : शुक्रवार की रात कोलकाता में उतरने के लिए आ रहे एक विमान के कॉकपिट में एक लेजर लाइट दिखाई दी। यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। इस बार भी फ्लाइट की लैंडिंग के वक्त कॉकपिट में पायलट्स की आंखों के सामने एक तेज लेजर बीम लगी। इससे कुछ समय के लिए उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। इससे उनकी अचानक आंखे बंद हो गयीं। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एयरपोर्ट ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इस क्षेत्र को खतरे से मुक्त करने के लिए एक संवेदीकरण अभियान चलाने का आह्वान किया है। पटना से इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 342 गंगानगर के पास हवाई अड्डे से लगभग 7 किमी दूर उतरने के लिए उतर रही थी, जब शाम 6.55 बजे के आसपास एक मजबूत लेजर किरण कॉकपिट में प्रवेश कर गयी, जिससे पायलट क्षण भर के लिए अंधे हो गये।

इससे पहले भी हुआ था ऐसा

लगभग तीन सप्ताह पहले, बेंगलुरु से इंडिगो की एक उड़ान के एक अन्य पायलट ने कोलकाता में उतरने के दौरान लेजर लाइट की सूचना दी थी। पहले यह समस्या केवल दुर्गा पूजा, काली पूजा और नये साल जैसे त्योहारों के दौरान ही सामने आती थी। लेकिन, अब यह समस्या शादी के मौसम में भी सामने आ रही है। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि यह उड़ान संचालन के लिए खतरा है और हमें लोगों को इसके बारे में जागरूक करने की जरूरत है। गुरुवार की शाम उड़ान में 131 यात्री और क्रू मेम्बर के 06 सदस्य सवार थे। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि कैप्टन ने लैंडिंग के लिए आते समय लेजर और उससे हुई गड़बड़ी के बारे में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है। लेज़र लाइटों की समस्या और उनसे उड़ानों में होनेवाले खतरे पर हवाईअड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में चर्चा हुई है।

Share this: