होम

वीडियो

वेब स्टोरी

महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस प्रशासन ने की बड़ी पहल, अब…

IMG 20240823 WA0001 1

Share this:

Kolkata news : पुलिस प्रशासन ने आरजी कर हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी पहल की है। नौकरी पर रखने से पहले ऐप कैब और बाइक टैक्सी कंपनियों को ड्राइवरों के विवरण के बारे में कोलकाता पुलिस को सूचित करना होगा। कोलकाता पुलिस ने हाल ही में ऐसा फैसला लिया है। कोलकाता पुलिस के डीसी (यातायात) वाईएस जगन्नाथ राव ने विभिन्न कैब कंपनियों के साथ-साथ ऑपरेटरों के साथ एक आपातकालीन बैठक की। मालूम हो कि ड्राइवर की फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल नंबर पहले ही पुलिस के पास जमा करा देना चाहिए। इसके अलावा ड्राइवर का वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ भी देना पड़ेगा।

ये भी पढ़े:यह कैसे चलेगा, एक तरफ सीजफायर की बात, दूसरी तरफ अटैक, चीन ने जारी की अलर्ट, इजरायल अब…

जमा करना होगा शपथ पत्र

परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा संबंधित ऐप कैब और बाइक टैक्सी कंपनी द्वारा ड्राइवर की ओर से एक शपथ पत्र भी जमा किया जाएगा। हलफनामे में यह भी बताना होगा कि क्या वह व्यक्ति पिछले सात वर्षों में किसी अपराध में शामिल रहा है या उसके खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत है या नहीं। कोलकाता पुलिस के इस फैसले की जानकारी परिवहन विभाग को भी है। ऑनलाइन ऐप कैब ऑपरेटर्स के महासचिव इंद्रनील बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘हम यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यकतानुसार कोलकाता पुलिस के साथ सहयोग करेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates