Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कांग्रेस से निकाले जाने के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले कुलदीप बिश्नोई, अब भाजपा में जाने की अटकलें

कांग्रेस से निकाले जाने के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले कुलदीप बिश्नोई, अब भाजपा में जाने की अटकलें

Share this:

कांग्रेस पार्टी से निकाले गए हरियाणा के बागी नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के कई मायने राजनीतिक हलकों में निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के बागी नेता कुलदीप बिश्नोई जल्द ही भाजपा के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 

रास चुनाव में अजय माकन के विरोध में डाला था वोट

बताते चलें कि कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के बेटे हैं। वह पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुके हैं। अब दूसरी बार फिर से वह भाजपा के साथ जाने को तैयार दिख रहे हैं। राज्यसभा चुनाव के दौरान भी कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के खिलाफ वोट डाला था। इसके बाद से ही वह कांग्रेस के विरोध में चल रहे थे। कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने को लेकर कई दिनों से अटकलें जारी थी। इस पर विराम लगाते हुए रविवार को वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की खूब की तारीफ

अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने के पूर्व उन्होंने ट्वीट किया कि फिर से प्रयास करने से मत घबराना, क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी। नड्डा के मुलाकात की फोटो को ट्वीट करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने लिखा कि नड्डा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मीलों अलग दिखाता है। उनकी अध्यक्षता में भाजपा ने देश में अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।

अमित शाह का दृष्टिकोण विस्मयकारी

जेपी नड्डा से भेंट करने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि अमित शाह से मिलना सम्मान और खुशी की बात थी। वह एक सच्चे राजनेता हैं। बातचीत के दौरान मैंने उनकी आभा और करिश्मा को अंदर से महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।

अपने ट्विटर से गांधी परिवार का फोटो हटाया

अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है अमित शाह हो जाना। कुलदीप बिश्नोई ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट भाजपा को लेकर किए। इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर से राजीव गांधी, राहुल गांधी समेत दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के फोटो हटा दिए। 

Share this: