National news, National update, New Delhi news, new Delhi news : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि लद्दाख में आध्यात्मिक, एडवेंचर, इको और स्वास्थ्य पर्यटन से जुड़ी अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि लद्दाख युद्ध में वीरता और बुद्ध में आस्था के लिए जाना जाता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की लद्दाख यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को लद्दाख प्रशासन की ओर से सिंधु घाट पर एक नागरिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति और लद्दाख के एलजी द्वारा सिंधु नदी की पूजा करने के साथ हुई।
लेह और लद्दाख के सौन्दर्य की प्रशंसा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लेह में उनके सम्मान में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने लेह और लद्दाख के सौन्दर्य की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के माध्यम से केन्द्र शासित प्रदेश के 80 प्रतिशत परिवारों तक नल से जल पहुंच चुका है। उन्होंने यहां के लोगों की वीरता की प्रशंसा की। राष्ट्रपति ने लद्दाख की जनता से विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान को बढ़ाते रहने का आह्वान किया। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि अपनी भौगोलिक ऊंचाइयों की भांति ही लद्दाख की जनता भी प्रगति की ऊंचाइयां छुएगी।
युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बुधवार को लद्दाख के सियाचिन बेस कैंप और अग्रिम चौकियों का दौरा किया और वहां परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस दौरान सियाचिन बेस कैंप में युद्ध स्मारक पर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करनेवाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को लेह पहुंचे सेना प्रमुख ने बुधवार को सियाचिन बेस कैंप और अग्रिम चौकियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सियाचिन बेस कैंप में तैनात जवानों व अधिकारियों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने परिचालन तैयारियों की भी समीक्षा की।