होम

वीडियो

वेब स्टोरी

परिवारवाद पर तंज के बाद घिरे लालू, तो सुप्रिया श्रीनेत ने किया सचेत ; कहा- भाजपा ‘ध्यान भटकाओ’ अभियान चला रही 

b9020789 51f8 4262 8629 16ffff9471a8

Share this:

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद के तंज पर भाजपा नेताओं से घिर जाने के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि कि मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है, परिवारवाद मुद्दा नहीं है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लालू यादव को सचेत करते हुए कहा कि वे सावधान रहें, क्योंकि भाजपा मुद्दे से भटका रही है।

दरअसल, लालू यादव ने रविवार को पटना में एक रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री का ना परिवार है और ना वह सनातनी हैं। लालू यादव ने पटना में जन विश्चास महारैली के दौरान कहा था कि नरेन्द्र मोदी परिवारवाद पर आक्रामक हो रहे हैं। लालू यादव ने यह भी कहा था कि जिस व्यक्ति के ज्यादा बच्चे हैं, उसे वह वंशवादी राजनीति कह रहे हैं।

इसके बाद भाजपा के नेताओं ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। लालू प्रसाद यादव को घिरते देख कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि परिवारवाद मुद्दा नहीं है। “यह मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है। मुख्य मुद्दे महंगाई, पेपर लीक और बेरोजगारी हैं… वे विषयों से भाग रहे हैं।” सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा भाजपा ‘ध्यान भटकाओ’ अभियान चला रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates