National News Update, Himachal Pradesh, Shimla, Heavy Rain, Landslide, Traffic Completely Stopped : हिमाचल प्रदेश में लगातार घनघोर बारिश हो रही है। मीडिया रिपोर्ट से ताजा जानकारी ये है कि राजधानी शिमला में बारिश की वजह से भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई सड़कें बंद हो गईं हैं। मंडी से पंडोह जाने वाले सभी नेशनल हाईवे के साथ-साथ वैकल्पिक मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं। लगातार बारिश के कारण जनजीवन पर व्यापक असर देखा जा रहा है।
कल्लू-मनाली के बीच का रास्ता भी बंद
खबरों की मानें तो कुल्लू से मनाली जाने वाले वैकल्पिक मार्ग-कटोल और चल चौक गोहर मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 21 पंडोह के पास जागर नाले का जल स्तर बढ़ जाने के कारण यह रास्ता यातायात बंद कर दिया गया है।