Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Landslide : पहाड़ से सड़क पर तेज गति से अचानक गिरने लगे पत्थर, फिर…

Landslide : पहाड़ से सड़क पर तेज गति से अचानक गिरने लगे पत्थर, फिर…

Share this:

Nagaland Update News, Landslide On Highway, Cars Completely Damaged, 2 Died, 3 Injured : नगालैंड के कोहिमा-दीमापुर हाईवे पर लैंडस्लाइड की घटना की खबर सामने आई है। हादसा मंगलवार की देर शाम को हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहाड़ से अचानक तेज गति से पत्थर सड़क पर गिरने लगे। इन पत्थरों ने हाईवे पर खड़ीं तीन कारों को पूरी तरह कुचल दिया। पत्थर इतनी स्पीड में गिरे कि कारें पूरी तरह तहस-नहस हो गईं।

दो लोगों की डेथ, तीन घायल

दीमापुर के चुमोकेदीमा में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पत्थरों ने जिन कारों को कुचला, ठीक उनके पीछे खड़ी कार के डैशबोर्ड कैमरा में ये पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिर्फ 5 सेकेंड के अंदर एक के बाद एक करके दो बड़े पत्थर तीन कारों पर आकर गिरे। दीमापुर के पुलिस कमिश्नर केविथुटो सोफी ने बताया कि हादसा मंगलवार शाम 5:30 बजे दीमापुर के ओल्ड चुमोकेदीमा पुलिस चेक गेट के आगे हुआ। हादसे में चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को रेस्क्यू करके दीमापुर के अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

लंबे समय के लिए लगा जाम

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस हादसे की वजह से हाईवे पर लंबे समय तक ट्रैफिक जाम रहा। हादसे की जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। कुछ अफसर मृतकों और घायलों की जानकारी जुटाने के लिए अस्पताल गए। हालांकि, अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है।

Share this: