Himachal Pradesh Update News, Chamba, Tata Sumo Fell Into River 7 People Died : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन पहाड़ों का दरकना जारी है। रह-रहकर लैंडस्लाइड हो रहा है। ताजा खबर यह आ रही है कि शुक्रवार को चंबा में पहाड़ से गिरे पत्थर के कारण एक टाटा सूमो चलते चलते अचानक नदी में जारी गिरी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाहन में कुल 10 लोग सवार थे। 6 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है। तीन अन्य घायलों को इलाज जारी है।
14 अगस्त तक होगी भारी बारिश
सूचना मिलने पर आला अधिकारी और राहत तथा बचाव दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। घायलों को निकाला गया। जेसीबी बुलाकर टाटा सूमो को ऊपर लाया गया। इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मौसम बुलेटिन के अनुसार, 14 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होगी।