Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Pulwaama news : पुलवामा जिले के निहामा इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर रियाज अहमद डार था।
सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सोमवार की सुबह निहामा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं। इसमें आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर सेथर गुंड काकापो निवासी रियाज अहमद डार और उसका सहयोगी लेरवे काकापोरा निवासी रईस अहमद है।
पुलिस के अनुसार रियाज अहमद डार सबसे पुराने जीवित आतंकवादियों में से एक था और पिछले 08 वर्षों से सक्रिय था। पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी सफलता है, क्योंकि रियाज कई आतंकवादी मामलों में वांछित था। डार कथित तौर पर सितम्बर, 2015 में आतंकवादी रैंक में शामिल हुआ था और अतीत में कई बार सुरक्षा घेरे से बच निकला था। इस बार वह सुरक्षाबलों के घेरे को तोड़ने में नाकाम रहा और मारा गया।
पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर रियाज अहमद डार मारा गया
Share this:
Share this: