Salaried class (वेतनभोगी वर्ग) के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका प्रोविडेंट फंड। हर माह उसकी सैलरी से कटी हुई राशि जमा होती है और अंत में एक बड़ी राशि के रूप में सूद के साथ उसे सरकार देती है। PF के संबंध में हाल में सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। इन नियमों में यह अनिवार्य कर दिया गया है कि हर कर्मचारी का e-nomination होना जरूरी है। यदि ऐसा वे 31 मार्च 2022 तक नहीं करते हैं, तो उन्हें भविष्य में परेशानी हो सकती है। अतः EPF खाताधारकों को आज ही अपना ई-नॉमिनेशन पूरा कर लेना चाहिए, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए उन्हें पीएफ ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं है। वे यह काम ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं।
ध्यान रहे, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप अपने पीएफ की पासबुक को ऑनलाइन चेक नहीं कर पाएंगे। ईपीएफओ की तरफ से ई-नॉमिनेशन इसलिए जरूरी है, ताकि अगर कभी पीएफ खाताधारक की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में नॉमिनी बिना किसी दिक्कत के पैसों के लिए क्लेम कर सकता है।
इस तरह करें ई-नॉमिनेशन फाइल
1- आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर विजिट करना है।
2- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर ‘सर्विस’ वाला ऑप्शन चुनना है। फिर आपको लॉगिन करना है, जिसके लिए आपको अपने यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
3- जब आप लॉगिन कर लेंगे, तो इसके बाद आपको नॉमिनेशन वाले विकल्प पर जाकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है। साथ ही अपना पूरा नाम, पता और जन्मतिथि भी दर्ज कर दें।
4- सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका नॉमिनी सफलतापूर्वक जुड़ जाएगा।