Last month record breaking offerings were made to Baba Vishwanath Dham temple, devotees are showering money on Baba, Varanasi news, UP news, Baba Vishwanath, Dharm adhyatm : भव्य और विस्तारित श्री काशी विश्वनाथ दरबार में रिकार्डतोड़ श्रद्धालुओं के आने के साथ मंदिर के आय में भी लगातार रिकार्ड वृद्धि हो रही है। इस वर्ष मार्च माह में बाबा के हुंडी में तीन करोड़,69 लाख,35 हजार,439 रुपये श्रद्धालुओं ने चढ़ाया। मंदिर प्रशासन के अनुसार वर्ष 2023 ये आंकड़ा दो करोड़ 81 लाख दस हजार 730 रुपये रहा। वहीं, जुलाई 2023 में हुंडी में 2 करोड़ 08 लाख 81 हजार 497 रुपये चढ़ावे में आये थे। बैंक और आनलाइन माध्यम से इस साल मार्च 2024 में 7 करोड़ 13 लाख, 88 हजार,213 रुपये दान में मिले। मार्च 2023 में तीन करोड़, 90 लाख,38 हजार 180 रुपये चढ़ावा मिला था। जुलाई 2023 में पांच करोड़ 20 लाख 40 हजार 905 रुपये दान मिला था। अन्य श्रोतों से मार्च माह 2024 में 31 लाख, 39 हजार, मार्च 2023 में 59 लाख 66 हजार, जुलाई 2023 में 81 लाख 99 हजार रुपये दान में मिले थे। मार्च माह 2024 में मंदिर की कुल आय 11 करोड़,14 लाख,62 लाख रुपये रही।
इसी तरह मार्च 2023 में सात करोड़ 31 लाख,15 हजार,जुलाई 2023 में आठ करोड़,11 लाख, 21 हजार रुपये कुल आय रही। मंदिर प्रशासन के अनुसार मार्च माह 2024 धाम की सार्वकालिक सर्वाधिक आयवाला माह रहा।
गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मार्च माह में श्रद्धालुओं के आने का रिकार्ड बना। अंतिम दिन 31 मार्च को 636975 श्रद्धालु मंदिर में दर्यान पूजन के लिए पहुंचे थे। मार्च माह के 31 दिनों में 95,63,432 श्रद्धालु मंदिर आये। श्रद्धालुओं की संख्या 2023 के सावन माह के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।