Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Latest news : भारतीय सेना ने देश के सभी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टरों की उड़ान पर लगाई पाबंदी, जानें क्या है कारण

Latest news : भारतीय सेना ने देश के सभी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टरों की उड़ान पर लगाई पाबंदी, जानें क्या है कारण

Share this:

Indian army big news:  अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के अपर सियांग जिले (Siyang District) में गत सप्ताह क्रैश हुए सेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (AHL) रुद्र (Rudra) की शुरुआती जांच में इंजन की खराबी का खुलासा हुआ है। इसके बाद भारतीय सेना (Indian Army)  ने एहतियात के तौर पर देश के सभी एएलएच की उड़ान पर पाबंदी लगा दी है। सुरक्षा संबंधी जांच पूरी होने के बाद ही इन हेलीकॉप्टरों (Helicopters) को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। बता देगी पिछले सप्ताह हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये दोनों पायलटों समेत सभी 5 लोगों के शव पहले ही बरामद किये जा चुके हैं। इस हादसे के बाद ही सेना ने बड़ा फैसला किया है। फिलहाल सेना मामले की जांच पूरी होने का इंतजार कर रही है। 

21 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था हेलीकॉप्टर

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)के ऊपरी सियांग जिले (young district) में गत 21 अक्टूबर को भारतीय सेना (INDIAN army) के हेलीकॉप्टर रुद्र (Helicopter Rudra) ने लिकाबली से उड़ान भरी थी, परंतु टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के समीप वह क्रैश हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत पांच लोग सवार थे, जिन्हें खोजने को सेना के दो एएलएच और वायु सेना के एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया गया। दुर्घटनाग्रस्त अटैक हेलीकॉप्टर ध्रुव का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (Wsi) एमके-कश संस्करण है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये गये थे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) की प्राथमिक जांच में इंजन की खराबी की बात सामने आ रही है। वैसे हथियारयुक्त उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) के दुर्घटनाग्रस्त होने के सटीक कारणों का निर्धारण कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court Of Enquiry) करेगी।

Share this: