Patna Bihar news : अपनी किडनी (kidney) का इलाज करा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) 25 अक्टूबर को सिंगापुर (Singapore) से वापस भारत (India) लौटे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव दिल्ली से लौटकर पटना भी आ सकते हैं। लालू (Lalu Yadav) अपनी किडनी का इलाज के लिए सिंगापुर गये हुए हैं। सिंगापुर में बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Aacharya) के साथ रहकर लालू इलाज करवा रहे हैं। कोर्ट से लालू को 25 अक्टूबर तक देश से बाहर रहने की अनुमति मिली थी।
अदालत से अनुमति लेकर फिर जा सकते हैं सिंगापुर
ऐसा माना जा रहा है कि वापस लौटने के बाद अदालत (court) से अनुमति लेकर एक बार फिर लालू लंबे इलाज के लिये सिंगापुर (Singapore) जा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली पहुंचने के बाद पटना (Patna) वापस लौटेंगे। लालू के इलाज के लिए उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती भी साथ सिंगापुर में हैं। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद के इलाज का प्राथमिक जांच की कार्रवाई पूरी हो गयी है। डॉक्टरों द्वारा जांच कर ली गयी है। आगे लम्बे इलाज के लिए लालू एक बार फिर सिंगापुर आ सकते हैं, उसके बाद इलाज चलेगा।