National News Update, UP, Bijnor, Bus Full With Travellers In Fast Current Of River : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल को दहलाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां भागूवाला की कोटावली नदी के तेज बहाव में यात्रियों से भरी एक बस बीचोंबीच फंस गई नदी के तेज बहाव में जब बस भी बहने लगी तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जेसीबी से यात्रियों को निकालने की कोशिश
बताया जाता है कि भागूवाला में कोटावली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस बीच रूपहडिया डिपो की एक बस लगभग दो दर्जन यात्रियों को साथ नजीबाबाद से हरिद्वार के लिए निकली थी। तभी भागूवाला में बस नदी के तेज बहाव में फंस गई। यह देखकर यात्री घबरा गए और जोर-जोर चिल्लाने लगे। फिलहाल प्रशासन की टीम बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर रही है, लेकिन नदी में तेज बहाव के चलते उसको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीम जेसीबी मशीन के सहारे यात्रियों को निकाल रही है। नितेश राठौर नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया है।