Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उज्जैन में भगवान महाकाल का श्री गणेश स्वरूप में हुआ विशेष श्रृंगार

उज्जैन में भगवान महाकाल का श्री गणेश स्वरूप में हुआ विशेष श्रृंगार

Share this:

Ujjain News : विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में परम्परा के अनुसार शनिवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (गणेश चतुर्थी) के अवसर पर भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का विशेष रूप से गणेश स्वरूप में शृंगार किया गया। सुबह भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की जयकारे भी लगाये, जिससे पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पट खोले गये

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित विकास शर्मा ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सुबह 04 बजे भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पट खोले गये। सबसे पहले भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। साथ ही, केसर युक्त जल अर्पित किया गया। इसके बाद भगवान महाकाल का श्री गणेश स्वरूप में शृंगार किया गया। पुत्र के रूप में बाबा महाकाल का शृंगार देख कर श्रद्धालु काफी आनन्दित हुए। इस अलौकिक शृंगार को जिसने भी देखा, वह देखता ही रह गया।

महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गयी

भगवान का विशेष शृंगार कर उन्हें नवीन शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण करायी गयी। इसके बाद फल व मिष्ठान का भोग लगा कर आरती की गयी। तत्पश्चात महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किये और भस्म आरती में शामिल होकर लाभान्वित हुए। रोजाना की तरह हजारों भक्तों ने भस्म आरती में भगवान के दर्शन किये। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री महाकाल और जय श्री गणेश का उद्घोष भी किया। 

Share this: