Indian Railway News : भागमभाग और गाड़ी पकड़ने की आपाधापी के बीच अगर गंतव्य तक का आपका टिकट कहीं गुम हो गया है तो चिंता न करें, आपको डुप्लीकेट टिकट मिल जाएगा। हां, ऐसी मुश्किल स्थितियों से सामना करने के लिए रेलवे ने जो डुप्लीकेट टिकट का विकल्प लाया है, उसकी दो शर्तें है, आपका टिकट कन्फर्म अथवा आरएसी होना चाहिए। आपने आशय तो समझ ही लिया होगा, सामान्य टिकटों पर आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी।
खर्च करने होंगे 50 से 100 रुपए
भारतीय रेल ने डुप्लीकेट टिकट का जो यह विकल्प सार्वजनिक किया है, उसके अनुसार डुप्लीकेट टिकट के लिए आपको स्लीपर कैटेगरी के लिए 50 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। अगर आप इससे ऊपर की श्रेणी में यात्रा करने वाले हैं और टिकट खो गया है तो इस मद में डुप्लीकेट टिकट के लिए आपको 100 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, गलती से फिर टिकट कट जाता है तो आपको टिकट की कुल कीमत की 25 प्रतिशत राशि देनी होगी।
डुप्लीकेट टिकट पर भी रिफंड की सुविधा
माल ले यात्रा टिकट खो जाने के बाद आपने रेलवे काउंटर से डुप्लीकेट टिकट बनवा लिया है और इसके बाद आपको ओरिजिनल टिकट मिल जाता है तो आप डुप्लीकेट टिकट पर रिफंड भी ले सकते हैं। इस मद में रेल आपसे 20 रुपये या टिकट का पांच प्रतिशत हिस्सा काट लेगा। और तो और मान लीजिए आपने डुप्लीकेट टिकट ले लिया और इसमें हुए विलंब की वजह से आपकी ट्रेन छूट जाती है या आप किसी कारण से सफर नहीं कर पाते हैं तो भी आप टिकट वापस कर रिफंड ले सकते हैं।