National News Update, Assam CM : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में असम पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। हालांकि कुछ ही घंटे बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम बेल दे दी। खेड़ा के बयान को लेकर शुक्रवार को असम के CM हेमंत बिसव सरमा ने बयान दिया है। सरमा ने दावा किया है कि खेड़ा ने अपने बयान पर बिना शर्त माफी मांग ली है।
असम पुलिस की कार्रवाई को बताया था सही
सरमा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- आरोपी (पवन खेड़ा) ने बिना शर्त माफी मांगी है। हम उम्मीद करते हैं कि सार्वजनिक स्थानों की पवित्रता को बनाए रखते हुए अब से कोई भी राजनीतिक भाषण में असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं करेगा। बता दें कि सरमा ने गुरुवार को पवन खेड़ा पर असम पुलिस की कार्रवाई को सही बताया था। सरमा ने कहा- खेड़ा चाहे आसमान में हों या धरती पर, अगर अपराध हुआ है तो पुलिस को गिरफ्तार करने का अधिकार है। सरमा ने कहा- कैसे किसी को गिरफ्तार किया गया है, किस प्रक्रिया का पालन किया गया है वो अलग बात है। असम पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही थी।