Maharashtra (महाराष्ट्र) में लाउडस्पीकर बजाने का मामला सांप्रदायिक रंग लेना शुरू कर चुका है। गौरतलब है कि मनसे नेता राज ठाकरे द्वारा मुंबई में मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर से जोर की आवाज में अजान बंद कराने की मांग की थी। इस विवाद में अब भाजपा भी कूद गई है। महाराष्ट्र भाजपा के नेता मोहित कंबोज ने मंदिरों के शिखर पर मुफ्त में लाउड स्पीकर लगवाने का प्रस्ताव दिया है, ताकि वहां से हनुमान चालीसा बजवाया जा सके।
मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाएं
कंबोज ने भी मस्जिदों से अवैध लाउड स्पीकर हटवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह हनुमान चालीसा के लिए लाउड स्पीकर मुफ्त में देंगे। उन्होंने यह प्रस्ताव महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की मांग के बाद दिया है। ठाकरे ने मस्जिदों से तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाना बंद कराने की मांग की है। 3 दिन पहले शिवाजी पार्क में ठाकरे ने चेताया था कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर लगवाकर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।