Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Pakistan girl, Chandigarh news : भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही राजनीतिक रिश्तों में कोई सुधार नहीं हो रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों देशों के युवक-युवतियों में आपस में शादी करने का चलन बढ़ रहा है।
मंगलवार को पाकिस्तान के कराची की रहनेवाली जवरिया खानम भारत में शादी रचाने के लिए अटारी बार्डर के रास्ते भारत पहुंचीं। जवरिया की शादी कोलकाता के बिजनेसमैन अहमद कमाल खान के बेटे समीर से होगी। अटारी बॉर्डर पहुंचने पर ससुराल परिवार ने ढोल के साथ जवरिया का स्वागत किया। जवरिया पाकिस्तान में कराची के अजमत इस्माइल खान की बेटी है।
मई 2018 में उनकी मुलाकात जवरिया खान से हुई थी
मंगलवार को समीर खान अपने पिता के साथ अटारी बॉर्डर पर जवरिया खानम को रिसीव करने पहुंचे थे। समीर ने बताया कि उन्होंने पांच साल जर्मनी में पढ़ाई की। यहीं पर उनकी मां की रिश्तेदार पाकिस्तान की रहने वाली जवरिया खान भी पढ़ाई करने आयी थीं। मई 2018 में उनकी मुलाकात जवरिया खान से हुई थी। जर्मनी में ही उन्होंने शादी का फैसला लिया था। शादी पहले करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के कारण शादी नहीं हो सकी। इसके बाद वीजा की कोशिशें चलती रहीं। दो साल बाद अब सिर्फ जवरिया को वीजा मिला है। इसलिए जवरिया अकेले शादी करने भारत आयी है। समीर ने बताया कि जवरिया को फिलहाल 45 दिन का वीजा मिला है। शादी के बाद वह वीजा को बढ़ाने की अर्जी डालेंगे, जिसके बाद उसे लाइफ टाइम वीजा मिलेगा।