Love Jihad: There is a limit to cruelty, suddenly the youth threw the student in front of the train, then, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Bareilly love jihad, Bareilly breaking news, UP news, Bareilly news : प्रेम-प्रसंग में अगर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है तो इस हैवानियत ही कहा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेम प्रसंग में एक छात्रा को दो युवकों ने अचानक ट्रेन के आगे फेंक दिया और उसकी जान चली गई। बताया जाता है कि ये मामला दो अलग-अलग धर्म के लोगों से जुड़ा है।
लव जिहाद का लग रहा आरोप
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पूर्वी थानाक्षेत्र की 15 साल की नाबालिग हिंदू छात्रा को मुस्लिम समुदाय के दो युवकों ने ट्रेन के सामने फेंक दिया। घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई। इस मामले में लव जिहाद का आरोप भी लगाया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने मस्जिदों में ले जाकर छात्रा का पहले धर्म परिवर्तन कराया। यह भी संदेह जताया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
थाना विवाद में उलझी रही पुलिस
इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बजाय मीरानपुर कटरा और फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस देर रात तक सीमा विवाद में ही उलझी रही। रात में हंगामे के बाद फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार तो हुई पर परिजनों से बार-बार तहरीर ही बदलवाती रही। वहीं, बरेली के एसएसपी सुशील चंद्रभान ने बताया कि छात्रा की मां की शिकायत के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक के खिलाफ हत्या, अपहरण और पॉक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही ट्रेन के लोको पायलट के भी बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।