Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शादीशुदा भारतीय महिला की प्रेम कहानी : मोहब्बत ने पाकिस्तान और बच्चों की ‘ममता’ ने भारत बुलाया

शादीशुदा भारतीय महिला की प्रेम कहानी : मोहब्बत ने पाकिस्तान और बच्चों की ‘ममता’ ने भारत बुलाया

Share this:

National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, Pakistan news, Global News, love story of Indian women : यह पहले से ही शादीशुदा एक भारतीय महिला की प्रेम कहानी है, जो उसे पाकिस्तान ले गई। हालांकि, पाकिस्तान जाने के बाद उसे अपने बेटे-बेटी की याद आई तो वह अब उनसे मिलने आने वाली हैं। अब ययां आने के बाद उनकी प्रेम कहानी क्या मोड़ लेगी, भविष्य के गर्भ है। बहरहाल, आइए इस प्रेम कहानी को नजदीक से जानें…

तो बच्चों से मिलकर फिर पाकिस्तान लौट जाएगी अंजू

यह कहानी है राजस्थान की अंजू थामस की, जो फेसबुक पर रोमांस के बाद शादी करने के लिए पाकिस्तान चली गई और अंजू थामस थे फातिमा बन गई। उसने वहां फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। बहरहाल, पाकिस्तानी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब वह अपने बच्चों से मिलने भारत लौटने वाली है।

नसरुल्लाह के अनुसार अपने दोनों बच्चों से मिलने के बाद वह पाकिस्तान वापस लौट आएगी।

इस्लामाबाद से एनओसी मिलने का है इंतजार

इस्लाम कुबूल कर नसरुल्लाह से शादी करने के बाद विगत अगस्त में पाकिस्तान ने अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन अंजू के पाकिस्तानी पति का कहना है कि वह इस्लामाबाद के आंतरिक मंत्रालय से एनओसी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रक्रिया थोड़ी लंबी है। वाघा सीमा के पार आने-जाने के लिए जैसे ही दस्तावेज बनकर तैयार हो जाएंगे, अंजू भारत जाएगी।

कौन है अंजू और कौन है नसरुल्लाह

पिछले महीने नसरुल्लाह ने कहा था कि अंजू अपने दोनों बच्चों को बहुत बुरी तरह से मिस कर रही है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।अंजू ने 25 जुलाई को 29 वर्षीय फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था। नसरुल्लाह पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के अपर दिर जिले में रहता है। अंजू पहले से शादीशुदा थी और अपने पति अरविंद के साथ राजस्थान में रहती थी। उसकी एक 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।

Share this: