Uttar Pradesh telangana news : तेलंगाना के भाजपा विधायक (BJP MLA) ठाकुर राजा सिंह द्वारा पैगंबर (paigambar controversy) के अपमान के कृत्य को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने शर्मनाक बताया। उन्होंने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मदनी ने बयान जारी कर कहा कि सत्ताधारी दल के लोग ऐसी नापाक हरकतों को बार-बार दोहरा रहे हैं, हालांकि ऐसी हरकतें दुनियाभर में भारत की बदनामी का कारण बन रही हैं। मदनी ने राजा सिंह पर पार्टी के जरिए की गई कार्रवाई को समय की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की आवश्यकता है, ताकि कि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की ना सोच सके।
बनाया जाए सख्त से सख्त कानून
मौलाना मदनी ने कहा कि जमीयत की हमेशा से यह मांग रही है कि सभी धर्मों के पेशवाओं के मान-सम्मान की रक्षा के लिए सख्त से सख्त कानून बनाया जाए। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों का सही इलाज हो सकेगा। हम केंद्र सरकार से एक बार फिर मांग करते हैं कि वह परिस्थितियों की संवेदनशीलता को समझे और इस संबंध में सख्त कदम उठाए। मौलाना मदनी ने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने और धैर्य एवं संयम बरतने की अपील की है।